TVS Raider 125 Flex Fuel Price In India & Launch Date: टीवीएस कंपनी एक और बेहतरीन बाइक को भारत में लॉन्च करने जा रही है भारत में TVS कंपनी की बाइक को लोग ज्यादा पसंद करते आ रहे है क्योंकि यह कंपनी किफायती कीमत दमदार फीचर्स के कारण काफी ज्यादा लोग पसंद करते है। टीवीएस कंपनी भारत में बहुत ही जल्द TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक को लॉन्च करने वाली है, TVS कंपनी की यह बाइक काफी अच्छा है।
TVS Raider 125 Flex Fuel टेक्नोलॉजी पर काम करती है, यह बाइक 85% एथोनॉल और 15% पेट्रोल के मिश्रण पर चलती है, जो कि यह बाइक पेट्रोल बाइक के मुकाबले पर्यावरण को कम प्रदूषित करेगी है। और चलिये TVS Raider 125 Flex Fuel Price In India और Launch Date के बारे में डिटेल्स में जानते है।
TVS Raider 125 Flex Fuel & Launch Date in India
TVS Raider 125 Flex Fuel यह बाइक पेट्रोल बाइक के तुलना में कम प्रदूषण करती है, लेकिन यह बाइक भारत की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक होने वाली है। जो कि TVS Raider 125 Flex Fuel Launch Date In India के बारे में बतायें तो यह अभी तक TVS कंपनी के ओर अभी इस बाइक की लॉन्च डेट को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं आयी है। कुछ न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो यह बाइक भारत में लगभग अक्टूबर 2024 तक लॉन्च हो सकती है, लेकिन यह अभी कन्फर्म नहीं हुआ है।
TVS Raider 125 Flex Fuel Price In India (अपेक्षित)
TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक को TVS कंपनी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में प्रदर्शन कर दिया है। यह TVS Raider 125 Flex Fuel Price In India के बारे में बताएं तो अभी तक TVS कंपनी की ओर से इस बाइक की कीमत को लेकर अभी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं आया है। लेकिन कुछ न्यूज रिपोर्ट के माने तो इस बाइक की कीमत भारत में लगभग ₹ 1,00000 से लेकर के ₹ 1,10000 के बीच में लगभग हो सकती है।
TVS Raider 125 Flex Fuel (Features)
इस बाइक में हमें TVS कंपनी की तरफ से कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलते है। जो कि इस बाइक के कुछ फीचर्स के बारे में बताएं, तो इस बाइक में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, गैस-फिल्ड रियर शॉक्स, आगे और पीछे डुअल डिस्क ब्रेक, LED हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील्स जैसे और कई फीचर्स देखने को मिल जाते है।
TVS Raider 125 Flex Fuel (Design)
TVS Raider 125 Flex Fuel डिजाइन के बारे मे बताएं तो इस बाइक में हमें काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलेगी है, इस बाइक में हमें लाइट Green Colour में FFT लिखा काफी अट्रैक्टिव ग्राफिक्स देखने को मिलती है, जो कि इस बाइक को TVS Raider 125 से काफी अलग बना देती है, इस बाइक के आगे हमें LED DRLS देखने को मिलती है, और वहीं इस बाइक के पीछे की ओर हमें LED टेललाइट्स देखने को मिलती है, जो कि इस बाइक को स्टाइलिश बनाती है। इस बाइक में हमें तीन कलर देखने को मिलते हैं, ब्लू, ब्लैक, और ग्रीन कलर के साथ आती है।TVS Raider 125 Flex Fuel EngineTVS Raider 125 Flex Fuel इस बाइक के इंजन की बात करें तो यह बाइक फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी (FFT) पर काम करती है, जो कि यह बाइक 85% एथोनोल 15% पेट्रोल मिश्रण पर चलती है। यह TVS Raider 125 Flex Fuel Engine के बारे में बतायें तो हमें इस बाइक में हमें 124.8cc की एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो कि इस बाइक में 11.38 Ps की पावर को 11.2 NM की Torque जेनरेट करता है।
TVS Raider 125 Flex Fuel Engine
TVS Raider 125 Flex Fuel इस बाइक के इंजन की बात करें तो यह बाइक फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी (FFT) पर काम करती है, जो कि यह बाइक 85% एथोनोल 15% पेट्रोल मिश्रण पर चलती है। यह TVS Raider 125 Flex Fuel Engine के बारे में बतायें तो हमें इस बाइक में हमें 124.8cc की एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो कि इस बाइक में 11.38 Ps की पावर को 11.2 NM की Torque जेनरेट करता है।