Fighter Movie Review एक मसाला फिल्म से ज्यादा भारतीय वायुसेना पर आधारित है। ये फिल्म दिखाती है कि जो भारतीय वायुसेना अगर ठान ले तो पड़ोसी मुल्क वाले ये सिर फिरे भारत की ओर आंख उठाकर देखने की सोच भी नहीं सकते और, यह मूवी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की है। और, यही दोनों कलाकार फिल्म ‘Fighter’ को सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी हैं।
Fighter Movie वायुसेना को सलाम
Fighter Movie के शुरू में ही बता दिया है कि ये भारतीय वायुसेना के सहयोग से बनाई गई फिल्म है। जो कि इस फिल्म के निर्माताओं में से एक वायुसेना में खुद भी रह चुके हैं। पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है। जो सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म का कथा, पटकथा और संवाद गढ़ने में शोध काफी वार किया है। यह जम्मू, लखनऊ और हैदराबाद में घूमती फिल्म की कहानी है। जो शमशेर पठानिया की है। कॉलिंग नेम उसके फौज में बेटी है और घर पर आम्मी। उसका दिल टूट गया है और इसकी वजह उसका सीओ है जिस बात को मानता है, उसकी वजह से ही वह उससे खफा भी है। नई एक्शन टीम बन रही है। मीनल राठौड़ उसका हिस्सा बनती है। बेटी को देखते ही वह उस पर फिदा तो नहीं होती लेकिन उसके रुआब में रुचि खूब लेती है। दोनों के बीच रिश्ता बनता सा दिखते है और लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि बेटी को वापस एयरफोर्स अकादमी भेज दिया जाता है। इधर, एक ऑपरेशन में जम्मू की एक्शन टीम बिखरती है। उधर, बेटी नौकरी छोड़ने का मन बना लेता है, लेकिन जंग में नियम कायदे नहीं, चलते जीत जरूरी होती है। फिल्म का एक संवाद भी है। जंग में सिर्फ हार या जीत होती है
Fighter Movie Box Office Collection: हम फाइटर मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे है. यह फाइटर मूवी हाल ही में सिनेमाघर में रिलीज की गई है. इस फिल्म में हमे एक से बढ़कर एक कलाकारों को देखते रहे है. फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है. और वही ऋतिक के साथ ही में दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही है. इस फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर जी का रोल भी काफी अहम किरदार है. इस फिल्म से ऋतिक रोशन को काफी उम्मीद है.
Fighter Movie के निर्देशन और लेखन भी काफी उत्तम दर्ज का दिख रहे है. अब तक इस फिल्म में क्रिटिक्स द्वारा भी इसको ठीक ठाक माना जा रहा है. और दर्शकों ने भी इसे ठीक रिस्पॉन्स प्रदान कर दिया है. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात, यह कि इस फिल्म को लोगो की उम्मीदों पर खरी उतर रही है या नहीं. इस फिल्म को ऑडियंस को मद्दे नज़र रखते हुए बनाया गया है. और एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने तीसरे दिन ही लगभग ₹ 95.8 Cr की कमाई कर ली है.
DAY | Box Office Collection |
DAY 1 | 24.60 Crore |
DAY 2 | 41.20 Crore |
DAY 3 | 30 Crore |
TOTAL | 95.8 Crore |
Fighter Movie में करैक्टर के रूप में हमे एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे है. मुख्य किरदार में ऋतिक रोशन के और साथ ही में दीपिका पादुकोण दिख रही है. और अभिनेता अनिल कपूर जी ने भी इसमें बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है. जो कि यह बेहतरीन कास्टिंग फिल्म के कलेक्शन (Fighter Movie) में काफी मदद कर हो सकती है. और कोई बजट की बात करें तो.
Fighter Movie बजट
Fighter Movie की स्टार कास्ट (Fighter Movie Cast) के चलते ही इस फिल्म का बजट काफी बढ़ता गया है. और वही ऋतिक रोशन बॉलिवुड के महंगे कलाकारो में एक कलाकार गिने जाते है.और दूसरी तरफ भी फीमेल लीड रोल में दीपिका जी है. इनकी फीस भी काफी अधिक महंगी होती है. इन तमाम एक्टर्स के चलते ही इस फिल्म का बजट बहुत अधिक बढ़ गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी का बजट लगभग 250 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात है कि इस मूवी के कलेक्शन (Fighter Movie Box office collection) इसके बजट को पार कर पाते है या फिर नहीं.
एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में स्टार करैक्टर ने काफी तगड़ी फीस ली है. रितिक रोशन ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए फ़ीस ली है. वही दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए लिये है.